बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धनबाद से पटना व बनारस की यात्रा करनेवालों के लिए राहत की खबर, पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी 11 ट्रेनें

धनबाद से पटना व बनारस की यात्रा करनेवालों के लिए राहत की खबर, पटरियों पर जल्द दौड़ेंगी 11 ट्रेनें

Desk: ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. खासकर धनबाद से पटना व बनारस की यात्रा करनेवालों के लिए राहत की खबर है. जल्द ही धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. तीन चरणों में इसे चलाने की योजना है. तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी.

रेलवे की ओर से धनबाद रेल मंडल से 11 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इनमें धनबाद से खुलने वाली सात ट्रेनें शामिल हैं. धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन की अन्य चार जोड़ी ट्रेनें हैं. इन ट्रेनों का परिचालन एक साथ नहीं किया जायेगा, बल्कि चरणों में इसे क्रमवार चलाया जायेगा. पहले चरण में पांच, दूसरे चरण में पांच और तीसरे चरण में एक जोड़ी ट्रेन चलाने की योजना है. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय से धनबाद रेल मंडल को इस बाबत पत्र मिला है. इसकी लिस्ट धनबाद रेल मंडल ने मुख्यालय को भेज दी है. तारीखों की घोषणा जल्द की जायेगी.

पहले चरण में ये ट्रेनें चलेंगी
13351-13352 धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस
 13329-13330 धनबाद पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
 22387-22388 ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
 23347-23348 बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस
 23347-23348 सिंगरौली पटना पलामू लिंक एक्सप्रेस

दूसरे चरण में चलेंगी ये ट्रेनें
 13303-13304 धनबाद रांची इंटरसिटी
 13305-13306 धनबाद गया इंटरसिटी
 13331-13332 धनबाद पटना इंटरसिटी
 13345-13346 सिंगरौली वाराणसी इंटरसिटी
 23345-23346 शक्तिनगर वाराणसी इंटरसिटी लिंक एक्सप्रेस

तीसरे चरण में इसका होगा परिचालन
13301 व 13302 धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस

Suggested News