बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धनतेरस के दिन हो सकती बूंदाबांदी, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

धनतेरस के दिन हो सकती बूंदाबांदी, मौसम विभाग का पूर्वानुमान

PATNA: धनतेरस-दीपावली से ठीक पहले मौसम का मिजाज  कुछ ठीक नहीं लग रहा। एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।  मौसम विभाग की मानें तो राजधानी पटना सहित बिहार में धनतेरस के दिन 25 अक्टूबर को बूंदाबांदी की संभावना है।

 पटना,औरंगाबाद, गया के इलाकों में  हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण बिहार में छिटपुट बारिश के कारण हवा में नमी बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार दीपावली तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। छिटपुट बूंदाबांदी के कारण तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। रात में सर्दी का अहसास होगा। बता दें कि सोमवार को बांका में 17.6 मिलीमीटर शेरघाटी में 6.2 एमएम, जहानाबाद में 4.4 एमएम, कटोरिया में 4.2 एमएम, बोधगया और टिकारी में क्रमश: 1.6 और 1.2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। 

इस बार 25 अक्टूबर को धनतेस है जबकि 27 अक्टूबर को दीपावली है।अगले बारिश हो गई तो दीपावली-धनतेरस का उत्साह दुर्गापूजा की तरह ही फीका पड़ जाएगा। 


Suggested News