बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में डायल 100 को मिला अपना भवन, 3 शिफ्ट में 100 पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

पटना में डायल 100 को मिला अपना भवन, 3 शिफ्ट में 100 पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

PATNA : पटना में डायल हंड्रेड को अब अपना भवन मिल गया है. इसकी पूरी जानकारी देते हुए पटना आई जी संजय कुमार ने बताया कि पहले डायल 100 पटना के ट्रैफिक थाना में स्थित था. जिसको अब नए भवन में शिफ्ट किया गया है. बताते चलें की डायल 100 पुलिस सेवा में बैक बोन का काम करता है. यह अपराधों को सुलझाने और उसकी माँनिटरिंग में मददगार साबित हुआ है. इसके और विस्तारण करने की दिशा में काम चल रहा है. जल्द ही ERSS  सिस्टम, जिसमें 112 और डायल 100 को मर्ज किए जाने का भी प्रस्ताव है. 

आई जी संजय कुमार ने बताया कि यहां 30 टेबलों पर 3 शिफ्ट में 100 पुलिसकर्मी तैनात किया गए है, जो पटना सहित सूबे के सभी जिलों से कॉल को रिसीव कर संबंधित थानों को जानकारी साझा करते है. यह बेहतर पुलिसिंग के लिए बहुत जरूरी अंग है. 

बताते चलें की डायल 100 अपराध नियंत्रण की काफी महत्वपूर्ण कड़ी है. आम लोग इस नम्बर पर पुलिस को किसी अपराध की सूचना देते हैं. जिसके बाद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करती है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट  

Suggested News