बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डायल 112 की गाड़ी हुई बेकाबू : एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया और हो गए फरार, इन पर दुर्घटना को रोकने की है जिम्मेदारी

डायल 112 की गाड़ी हुई बेकाबू : एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया और हो गए फरार, इन पर दुर्घटना को रोकने की है जिम्मेदारी

PATNA : जिन डायल 112 हेल्पलाइन की गाड़ियों को किसी भी दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंचना होता है। उसी गाड़ी ने बीती रात एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया। इसके बाद दूसरे वाहन चालकों की तरह वह मानवता को शर्मसार करते हुए सभी घायलों को वहीं छोड़कर फरार हो गए। यह सारी घटना बीती रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास हुई। बाद में लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामला टना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के मैकडॉवल गोलंबर के समीप का है जहाँ राजेंद्र नगर टर्मिनल नानी के घर शादी में शम्मिलित होने के लिए  ट्रेन पकड़ने पूरा परिवार महिला पुरीष व् बच्चे जा रहे थे,तभी डायल 112 की पुलिस बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद भीड़ जुटता देख पुलिसकर्मी  घायलों को छोड़ फरार हो गए। घटना में पति ,पत्नी को गंभीर चोट व बच्चो को मामूली चोटें आई है घटना के बाद स्थानीय लोग व् वहां के फल दुकानदारों ने घायल पीड़ित को साइड कर उपचार करवाया।

अपने कर्मियों को बचाने में जुटा थाना

वहीं मामला सामने आने के बाद अब कदमकुआं थाना अपने कर्मियों को बचाने की जुगाड़ में लग गया है। दरअसल, इस घटना के बाद आक्रोशित लोग डायल 112 की गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाराज थे। लेकिन, मामले की जानकारी मिलते ही कदमकुआं थाना की टीम ने 112 की टीम को भीड़ के आक्रोश से बचा लिया। घटना के बाद घायल पीड़ित कदमकुआं थाना पहुंचे जहाँ पीड़ितों को यातायात थाना जाने को कह अपना पल्ला झाड़ लिया है इधर गाँधी मैदान स्थित  ट्रैफिक थाना में लिखित शिकायत की है


Suggested News