बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सदर अस्पताल में शुरू हुई दीदी की रसोई, खाना खाने के बाद हाथ चाटते रह गए उद्घाटन करने आए ग्रामीण विकास मंत्री

सदर अस्पताल में शुरू हुई दीदी की रसोई, खाना खाने के बाद हाथ चाटते रह गए उद्घाटन करने आए ग्रामीण विकास मंत्री

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की शुरुआत की गयी। रसोई का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वयं मंत्री ने भी अधिकारियों के साथ खाना खाया। 

भोजन के बाद उन्होनें कहा कि जीविका दीदीयों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन को शुद्ध और पौष्टिक भोजन मिले इसी को लेकर आज दीदी की रसोई की शुरुआत की गयी है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। यहां बने भोजन खाकर ऐसा लग रहा है कि जीविका दीदियों के हाथ में जादू है।  घर जैसा शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन लगा। 

इसी तरह हमेशा लोगों को गुणवत्तापूर्ण आहार देते रहें। ताकि लोगों को घर के खाना का एहसास हो सके। यहां भर्ती मरीज को निःशुल्क तो उनके परिजन या स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टरों को निर्धारित दर से स्वरूचि भोजन कर सकेगें । इस मौके पर नालंदा के सिविल सर्जन डॉ सुनील  कुमार , जीविका डीपीएम उमाशंकर भगत के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

Suggested News