पटना. नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 पर मंगलवार की सुबह डीजल से भरा टैंकर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच रोड पर पलट गया। इसके बाद तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। जिसको जो हाथ लगा, उसी में तेल भरने लगे। कोई बोतल तो कोई गैलन में तेल भरकर भागने लगे।
कुछ देर के बाद ड्राइवर को जब होश आया तो वह गाड़ी को सीधा करके गाड़ी लेकर चलता बना। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। उस गाड़ी में लगभग 2200 लीटर डीजल भरा था, जिसमें 1600 गिर कर नष्ट हुआ या फिर ग्रामीणों के द्वारा लूट लिया गया। बाकी बचे 600 लीटर डीजल लेकर गाड़ी चालक वहां से निकला।
बिहटा-सरमेरा रोड पर घंटों डीजल लूट का यह दृश्य चलता रहा। लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया, लेकिन पुलिस की गश्ती गाड़ी दूर-दूर तक नजर नहीं आई। वहीं नौबतपुर थानेदार सम्राट दीपक ने कहा कि पिकअप पलटने की कोई सूचना नहीं मिली है।