बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को सैर सपाटा पड़ा महंगा, लाइन हाज़िर हुई पार्वती

ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को सैर सपाटा पड़ा महंगा, लाइन हाज़िर हुई पार्वती

PATNA : एक पीडिता की पुलिस कम्पलेन पर आरोपी को पकड़ने के लिए कोयम्बटूर भेजी गईं महिला थाना के दारोगा पार्वती कुमारी को सैर सपाटा करना भारी पड़ गया है. पीडिता के साथ - साथ दारोगा पार्वती कुमारी अपने परिवार को भी तिरूपति बाला जी सैर सपाटे के लिए ले गई थी. मीडिया में खबर आने के बाद patna पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आये थे. ऑन ड्यूटी महिला दारोगा के सैर सपाटे का राज खुला तो पटना वापसी के बाद वह मीडिया के सामने ही ख़ुदकुशी कर लेने का ड्रामा करने लगीं. अब इस मामले में  DIG सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने दरोगा पार्वती देवी लाइन को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पुरे प्रकरण में जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्वती कुमारी को लाइन हाज़िर किया गया है. अब रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी. संभव है की इस मामले में पार्वती कुमारी को निलंबित भी कर दिया जाए.

क्या था मामला...  

एक पीडिता ने अपने साथ हुए यौन शोषण की शिकायत महिला थाने में की थी. जिसके बाद  आरोपी पप्पू की तलाश के लिए 17 जुलाई को दारोगा पार्वती कुमारी को पटना से कोयम्बटूर भेजा गया था. पार्वती के साथ पीड़िता भी गई थी लेकिन बाद में ख़ुलासा हुआ कि महिला दारोगा अपने परिवार को भी साथ ले गईं थी. पार्वती ने आरोपी को पकड़ने की बजाय 19 जुलाई को तिरूपति बालाजी का दर्शन किया.  हालांकि 26 जुलाई को दारोगा पार्वती के साथ आरोपी पप्पू और पीडिता दोनों  पटना पहुंचे. पीडिता ने महिला दारोगा पर यात्रा के दौरान खुद को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था. जिसकी जानकारी पीडिता के वकील ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारीयों को दी थी.


Suggested News