पटनाः बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी उपेन्द्र शर्मा को सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उपेन्द्र शर्मा केंद्र में मंत्रिमंडल सचिवालय में वरिष्ठ कार्यकारी संवर्ग में निदेशक स्तर पर प्रतिनियुक्त किया गया है।
केंद्र के लिए विरमित
गृह विभाग ने पत्र में कहा है कि मंत्रिमंडल सचिवालय में योगदान के बाद इसकी सूचना दें। बता दें, उपेन्द्र कुमार शर्मा डेहरी ऑन सोन डीआईजी के पद पर पदस्थापित थे। सरकार ने वहां पी. कन्नन को डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया है। इस संबंध में 31 मई को ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी।