बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टिकट घोटाले के बाद ड्यूटी से नदारद बिहार म्यूजियम के निदेशक, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

टिकट घोटाले के बाद ड्यूटी से नदारद बिहार म्यूजियम के निदेशक, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

PATNA : बिहार म्यूजियम में टिकटों की छपाई में धांधली का मामला अभी शांत नहीं हुआ है अब म्यूजियम के निदेशक पर कार्यवाही की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। निर्देशक युसूफ 14 अक्टूबर से छुट्टी पर चले गए हैं। इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि कला संस्कृति विभाग ने इन सब बातों को अफवाह बताया है। विभाग का कहना है कि उन्होंने छुट्टी मांगी थी, लेकिन विभाग द्वारा उनकी छुट्टी को स्वीकार नहीं किया गया था। निदेशक यूसुफ को 17 अक्टूबर को ही 3 दिनों के अंदर योगदान का आदेश दिया गया था।

कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निदेशक यूसुफ ने सही तरीके से छुट्टी नहीं ली थी इस वजह से उनकी छुट्टी को रद्द किया गया है। वापस नहीं आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वही म्यूजियम के निदेशक का कहना है कि उनके घर में किसी की असमय मृत्यु होने की वजह से उन्हें छुट्टी लेनी पड़ी है। इसलिए वह ऑफिस 1 नवंबर से ही ज्वाइन कर सकते हैं। वहीं विभाग का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि उनकी मेल में इस तरह की किसी भी बात का कोई जिक्र नहीं है।

रोहित की रिपोर्ट

Suggested News