बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JEE Physics Classes में IIT पटना के निदेशक प्रो. (डॉ.) टी. एन. सिंह के सम्मान मे स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

JEE Physics Classes में IIT पटना के निदेशक प्रो. (डॉ.) टी. एन. सिंह के सम्मान मे स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

PATNA :  जे. ई. ई. फिजिक्स क्लासेज के एम. डी. (ई.) ए. एन.सिंह के द्वारा आई. आई. टी. पटना के नये निदेशक  प्रो. (डा.) टी. एन.बी सिंह के सम्मान मे स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरूण कुमार सिन्हा (पूर्व उप-मुख्य सचेत्तक, बिहार सरकार), विशेष अतिथि के तौर पर आई. पी. एस. सुनील कुमार (ए. डी. जी. स्पेशल ब्रांच, बिहार सरकार), अतिथि वक्ता प्रो. (डा.) एम. के. सिंह (डीन, स्टुडेन्टस वेलफेयर, आई. आई. टी.,  ISM धनबाद ), प्रवक्ता (ई.) रमन सिंधी के साथ JEE क्लासेज के पूर्ववर्ती एवं वर्तमान छात्र एवं छात्राए भी मौजूद थे।

इस मौके पर प्रो. (डॉ ). टी. एन. सिंह ने बिहार में कार्य करने के अवसर को लेकर प्रसन्नता जताई। उन्होने कहा कि बिहार प्रतिभाओं का राज्य है। उन्हे बस पहचान कर तरासना है जो कि ई. ए. एन. सिंह विगत 20 वर्षो से बखूबी करते आ रहे है। उन्होने अपने अनुभव को शेयर करते हुए विध्यर्थीयो को सफलता के गुर भी सिखाये । 

सभा को संबोधित करते हुए विधायक अरूण कुमार सिन्हा  ने कहा कि टी. एन. सिंह का आई. आई. टी. पटना के निदेशक के पद पर आना राज्य के लिये गौरव की बात है। वही मौजूद विशेष अतिथि आई. पी. एस. सुनील कुमार (ए. डी. जी.) ने (ई.) ए.एन. सिंह के द्वारा पढ़ाये गये छात्रों की सफलता को उल्लेखनीय बताया और उन्हे भविष्य में और आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही एम. के. सिंह साहब ने तहे दिल से (ई.) ए. एन. सिंह के साथ-साथ मौजूदा और पूर्ववर्ती छात्रों को बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी। ये बिहार ही नही पूरे भारत के कोने-कोने मे जे. ई. ई. फिजिक्स क्लासेज के द्वारा शिक्षा को नई ऊँचाई तक ले जाना चाहते है।

शिक्षा जगत मे बिहार की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था JEE Physics classes के MD. Er. A.N. Singh के द्वारा  अपनी उपलब्धियो को बताते हुए कहा की हमारे द्वारा पढाये बच्चे आज देश के विभिन्न संस्थानो मे नौकरी कर रहे है हम सभी  विध्यार्थी को हर संभव मदद करने का प्रयास करते है प्रवक्ता (ई.) रमन सिंधी ने जे. ई. ई. क्लासेज अलुमनी असोसिएशन की जमकर तारीफ की और बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इसमे रमन सिंधि , भारतीय जनता पार्टी के नेता हीरा सिंह, शिवम, अतुल और तमाम शिक्षक, छात्र-छात्रा अपना योगदान दिया।

Suggested News