बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात की चेतावनी, लोगों से घरों में ही रहने की अपील

बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात की चेतावनी, लोगों से घरों में ही रहने की अपील

पटना. आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील है. शाम 8 तक यह अलर्ट जारी है. पटना जिला के सम्पतचक, फतुहा, दनियावाँ, खुसरूपुर, अथमलगोला,  बेलछी, बख्तियारपुर, बाढ़, पुनपुन, प्रखंड के साथ वैशाली जिला के महनार, बिदुपुर, साहिबाउजुर्ग, राजापकर और देसरी प्रखंड में विभाग ने वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

वहीं नवादा जिला के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नवादा,  वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड में भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. शेखपुरा जिला के शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुर सराय,  प्रखंड में अलर्ट में अलर्ज जारी किया गया है.

नालन्दा जिला के गिरियक, रहुई, नुरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ,  नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. साथ ही गया जिला के गया, बथानी, मोहड़ा, खिजरसराय, अत्तरी प्रखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है.

Suggested News