बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीमारी और नेगेटिव एनर्जी से हैं परेशान, तो कीजिए काली की आराधना, दूर होगी परेशानी

बीमारी और नेगेटिव एनर्जी से हैं परेशान, तो कीजिए काली की आराधना, दूर होगी परेशानी

NEWS4NATION DESK : देवी दुर्गा के नौ रुपों में से एक है महाकाली। ये तंत्र की देवी हैं। दुर्गा के रौद्र रुप का अवतार हैं। माता काली की आराधना से घर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। अगर घर में कोई लंबे समय बीमार हो, या घर में कुछ ऐसी परेशानियां आ रही हों जिनका समाधान मुश्किल लगता हो, तो माता काली की शरण ली जा सकती है। 


DISEASE-WITH-SICKNESS-AND-NEGATIVE-ENERGY-SO-DO-KALI-WORSHIP-WILL-BE-DISTURBED3.jpg


माता काली को ऐसी समस्याओं का संहारक माना जाता है जिनका वध देवताओं से भी संभव नहीं हो सका। आमतौर पर माता काली की आराधना केवल नवरात्र में की जाती है। लोग इन्हें तंत्र की देवी मानकर पूजा से बचते हैं। देवी का क्रोध रुप होने के कारण इनकी तस्वीर घर में भी कम ही लोग रखते हैं। 


DISEASE-WITH-SICKNESS-AND-NEGATIVE-ENERGY-SO-DO-KALI-WORSHIP-WILL-BE-DISTURBED2.jpg


हरिद्वार के तंत्र साधकों के अनुसार सामान्य तौर पर मान्यता है कि देवी-देवता की उन तस्वीरों को घर में नहीं रखना चाहिए जिनमें वो गुस्से में दिखते हों। लेकिन, बिना तस्वीर और मूर्ति के भी आप माता काली की आराधना कर सकते हैं। उनकी आराधना से घर में बीमारियों और नेगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलती है।

Suggested News