मोतिहारी में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री की तरफ से छठ पूजन सामाग्री का हुआ वितरण
 
                    MOTIHARI: आज से चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है. पहले दिन छठव्रतियों ने नहाय-खाय के साथ महापर्व की शुरूआत की। इधर, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरफ से छठ पर्व पर पूजा सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। मोतिहारी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री की तरफ से छठ पूजन सामाग्री का वितरण किया गया.
मोतिहारी मिसकॉट मोहल्ले के मलंग घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ पर पूजा सामग्री वितरण किया गया.वितरण कार्यक्रम का आयोजन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान की तरफ से किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पार्षद गणेश सिंह, भाजपा नेता सोनू खान, फहीम खान, सरवर आलम आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम का मकसद था चंपारण में आपसी भाईचारा कायम रहे. इसीलिए अल्पसंख्यकों की तरफ से पूजा सामाग्राी वितरण का कार्यक्रम रखा गया था.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                     
                     
                    