बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई, 23 लाख रूपये वसूला गया जुर्माना, 9 लोग हुए गिरफ्तार

गया में अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई, 23 लाख रूपये वसूला गया जुर्माना, 9 लोग हुए गिरफ्तार

GAYA : गया में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की जा रही है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। 


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि विगत 20 अगस्त से 29 अगस्त तक कुल 23 लाख 38 हज़ार रुपए वसूल किए गए हैं। विभिन्न थानों में कुल 21 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया की 29 अगस्त को चाकन्द थाना अंतर्गत 01 ट्रैक्टर, मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत 01 ट्रैक्टर तथा अतरी थाना अंतर्गत 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। कुल 3 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 93 हज़ार रूपये वसूल किए गए हैं।

उसी प्रकार 28 अगस्त को कोच थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, कोतवाली थाना अंतर्गत दो ट्रैक्टर, पंचानपुर थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, परैया थाना अंतर्गत दो ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं। कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 1 लाख 82 हज़ार रूपये फाइन वसूल किए गए हैं। 27 अगस्त को सरबहदा थाना अंतर्गत एक ट्रेक्टर, गुरुआ थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर, डोभी थाना अंतर्गत एक ट्रेक्टर, नीमचक बथानी थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। 4 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 1 लाख 24 हज़ार रूपये फाइन वसूल किए गए हैं। 26 अगस्त को डुमरिया थाना अंतर्गत गिट्टी लदे तीन हाईवा, शेरघाटी थाना अंतर्गत बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा खिजरसराय थाना अंतर्गत बालू लदे दो डंपर को जप्त किया गया है। कुल 3 प्राथमिकी दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 13 लाख 29 हज़ार 200 रुपया फाइन वसूल किए गए हैं।

जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा की अवैध खनन में संलिप्त वाहनों को जप्त करते हुए खनन तथा परिवहन विभाग के विभिन्न धाराओं को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करते हुए फाइन वसूलने में तनिक भी कोताही न बरतें।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News