बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 18 शिक्षक हुए बर्खास्त, वेतन वापसी करने का आदेश, 300 शिक्षक हैं निगरानी के रडार पर

नवादा में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 18 शिक्षक हुए बर्खास्त, वेतन वापसी करने का आदेश, 300 शिक्षक हैं निगरानी के रडार पर

NAWADA : नवादा फर्जी व लापरवाह शिक्षकों पर अब सख्त कार्रवाई होने लगी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी शिक्षक हों या ड्यूटी के प्रति लापरवाह किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।  उन्होंने निगरानी जांच में फर्जी पाए गए 18 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कर बर्खास्त करने का आदेश नियोजन इकाई को दिया है। फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध नारदीगंज , मेसकौर , सीतामढ़ी , गोविंदपुर थाने में 20 नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

4 शिक्षक सस्पेंड स्थापना डीपीओ दिलीप कुमार सिंह ने 4 प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन रखा है।  निलंबित होने वालों में हिसुआ प्रखंड के उत्क्रमित नई स्कूल एकनार के प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटेलाल कुमार , उत्क्रमित उच्च वि . चैनपुरा नरहट के बालमुकुंद पांडेय , सरला प्रखंड के विद्यालयकोलडीहा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार प्रताप सिरदला प्रखंड के के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता कुमारी है। 


300 शिक्षकों पर गिर सकती  है गाज

यह बात भी सामने आई है कि निगरानी जांच में 18 शिक्षकों के फर्जी तरीके से नियुक्ति के बाद अब जिले के 300 शिक्षक भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन पर विभाग कार्रवाई कर सकती है। वहीं जिस तरह से शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है, उसके बाद यहां के टीचरों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

इन प्रधानाध्यापकों के खिलाफ वार्षिक निकष 2022 में सम्मलित होने वाले छात्र छात्राओं के पंजीवन एवं परीक्षा आवेदन डाटा में लापरवाही बरतने का आरोप है।  पिंकी कुमारी पंकज कुमार दिलीप कुमार वीरेंद्र कु वर्मा पंकज कुमार रंजीत राजवंश सुंदर कुमार कमलेश कुमार यमुना शर्मा उत्क्रमित मध्य वि . पसई उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामे उत्क्रमित मध्य वि . मसौढ़ा उत्क्रमित मध्य वि . वस्तीविगहा उत्क्रमित मध्य वि . इंडिया उत्क्रमित मध्य वि . धनियावां उत्क्रमित मध्य वि . हरनारायणपुर उत्क्रमित मध्य वि . पकरिया उत्क्रमित मध्य वि . डोभावर 4 शिक्षक  रानी कुमारी • विकास कुमार निलेश कुमार उत्क्रमित मध्य वि . पथरा उत्क्रमित मध्य वि . रजध मध्य विसापुर भरत सिंह भारती मध्य वि . हथमरवा पुष्पा कुमारी लक्ष्मी कुमारी रिंकू कुमारी मृत्युंजय कुमार उत्क्रमित मध्य वि . डेलुआ राजीव कुमार शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदसेन उत्क्रमित मध्य वि . पसनदेई उत्क्रमित मध्य वि . करहरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पूर्णाडीह

Suggested News