बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल मुख्‍य परीक्षा का परिणाम घोषित, 177 में 53 उम्मीदवार हुए कामयाब, जानें किन्हें मिली कामयाबी

डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल मुख्‍य परीक्षा का परिणाम घोषित, 177 में 53 उम्मीदवार हुए कामयाब, जानें किन्हें मिली कामयाबी

PATNA : पटना हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जज(एंट्री लेवल) की बहाली के लिए लिए गए मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 21मार्च,2021को ली गई थी। इस परीक्षा के लिए 177 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था,जिसमें 173 उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल हुए थे।

रिजल्‍ट में कुल 53 उम्‍मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इनमें सामान्‍य श्रेणी में 12 महिलाओं सहित कुल 36 उम्‍मीदवार हैं। अन्‍य सफल उम्‍मीदवार आरक्षित श्रेणी से हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक 112 रहे, जबकि सामान्य महिला वर्ग में कट ऑफ अंक 102रहे। बीसी वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 99 रहे। इन सभी उम्मीदवारों का चयन करने के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा,जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

सात साल वकालत करनेवाले ही कर सकते थे आवेदन

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए वकालत की सात साल की प्रैक्टिस का चुके वैसे उम्‍मीदवार पात्र है, जिनकी उम्र 35 से 50 साल तक की है। साथ ही तीन साल के अंदर उन्‍होंने बतौर अधिवक्‍ता, 24 मामले देखे हों। इस पात्रता में आरक्षित श्रेणी को कुछ छूट भी दी गई है।


Suggested News