बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नवादा में जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नवादा. जिला मुख्यालय स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम में सोमवार को चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। सांसद चंदन सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी और प्रभारी जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। आगत अतिथियों को बुके, शाल आदि देकर सम्मानित किया गया।

सांसद ने जिले की खेल प्रतिभा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत इंडोर स्टेडियम के लिए आठ करोड़ की योजना है। सभी खेल स्पर्धा में एवं सभी विधाओं में नवादा जिला के खिलाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आये हैं। अन्तर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी आरती कुमारी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि नवादा जिला के सभी खिलाड़ी तन-मन से खेलें और अपना भविष्य उज्जवल करें।

विधायक अरूणा देवी ने महिला सशक्तीकरण पर बल दिया। इन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों तथा सभी उपस्थित खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने स्वागत करते हुए खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन श्रवण कुमार बरनवाल ने किया।

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। प्रतियोगिता में सहयोग हेतु पंकज कुमार, जिला फुटबाॅल संघ के सचिव विक्रम कुमार संतोष कुमार वर्मा आदि सम्मिलित थे। मौके पर सांसद प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू, अभिमन्यु सिंह, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, हैंडडबाल संघ के सचिव आरपी साहु, पूर्व प्रधानाध्यापक शिव कुमार प्रसाद, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

Suggested News