बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में जिलाधिकारी ने की व्यवसायियों के साथ बैठक, कोरोना वायरस से बचने की अपील

नवादा में जिलाधिकारी ने की व्यवसायियों के साथ बैठक, कोरोना वायरस से बचने की अपील

NAWADA : नवादा जिला में बड़े बड़े व्यवसायियों के साथ आज जिलाधिकारी ने बैठक की. व्यवसायियों ने जिलाधिकारी की बात मानते हुए नवादा बंद रखने की अपील की है.

कल नवादा जिले की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी और व्यवसायियों ने यहां तक कहा कि व्यवसाई जनता की सेवा में उतरेंगे. उन्होंने कहा की जो भी जरूरत का समान होगा. उसका सड़क पर उतर कर जनता के बीच वितरण किया जायेगा. 

उधर जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि हम किसी भी व्यवसायी को दुकान और प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश नहीं दे रहे हैं. वे अपनी इच्छा के अनुसार दुकान बंद करेंगे. 

वही व्यवसायियों ने कहा कि हम लोग अपनी दुकान को बंद रखेंगे और करोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक भी करेंगे. उन्होंने कहा की जब तक जरूरत पड़ेगी. तब तक हम लोग अपनी दुकान को बंद रखेंगे. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News