बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिला सदर अस्पताल की हालत जर्जर, लोगों ने गोद को ही बनाया स्ट्रेचर

जिला सदर अस्पताल की हालत जर्जर, लोगों ने गोद को ही बनाया स्ट्रेचर

कटिहार: जिला सदर अस्पताल की हालत जर्जर है, 7 विधान सभा के अलावे अन्य जिला या प्रदेश भर से आये मरीजों  की इलाज का जिम्मा इसी अस्पताल पर है, मगर कई समस्याओं से जूझते इस अस्पताल में स्ट्रेचर जैसे बुनियादी सुविधा के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है, दरअसल जिले के सबसे बड़े अस्पताल में मात्र एक ही स्ट्रेचर ठीक हालात में है, ऐसे में जब अस्पताल में ज्यादा मरीज आ जाये तो, मरीजों को परिजन गोदी के सहारे ही अस्पताल के भीतर तक इलाज के लिए ले जाते है, हसनगंज से गंभीर हालात में आये इब्राहम के परिजनों को भी मरीज को इलाज के लिए अस्पताल के अंदर तक ले जाने के लिए परिजनों को बहुत कठिनाई होती है.


देश भर में स्वास्थ्य के दिशा में "आयुष्मान भारत" जैसे क्रांति कारी स्वास्थ्य योजना के बिच जूझते स्ट्रेचर में स्वास्थ्य व्यवस्था के इस तस्वीर के बारे में सदर अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से बचते नजर आये, जबकि जिला स्वास्थ्य समिती इस बारे में गंभीरता पूर्वक विषय को देखते हुए आगे की बैठक में इस समस्या की निदान का भरोसा दिया गया है. वहीं नगर विधायक कहते है कि कहि ना कहि यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है,अगर ऐसे मामूली सुविधाओं के लिए लोगो को परेशान होना पड़े तो विभाग से कहि ना कहि चूक हो रही है ,विधायक ने भरोसा दिया की अगर जरूरत पड़े तो अपने कोष से अस्पताल में और स्ट्रेचर मुहैया करवाएँगे.

बेहतर होते स्वास्थ्य व्यवस्था के दावे के बिच कटिहार की ये तस्वीर एक दुखद सच है, जहा जिले के सबसे बड़े अस्पताल में गंभीर हालत में आये मरीज को स्ट्रेचर के लिए इंतिजार करना पड़ता है ,ऐसे में सुशासन के हवाले से सवाल जरूर उठेगा की स्वास्थ्य महकमे में ये कैसा मंगल राज है , 


Suggested News