बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीएलएड अभ्यर्थियों की हो गई जीत, 2.50 लाख नियोजित शिक्षकों को शिक्षक नियोजन में मिलेगा पूरा लाभ, पढ़िए पूरी खबर

डीएलएड अभ्यर्थियों की हो गई जीत, 2.50 लाख नियोजित शिक्षकों को शिक्षक नियोजन में मिलेगा पूरा लाभ, पढ़िए पूरी खबर

पटना : प्राथमिक और मध्य विद्यालय में एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. एनसीटीई ने यह साफ कर दिया है कि एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड कोर्स कर चुके शिक्षकों को नियोजन का लाभ मिलेगा.

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद एनसीटीई ने पत्र जारी कर  इस संबंध में सूचना दी है.इससे सरकारी स्कूलों के उन शिक्षकों को इसका फायदा मिलेगा तो छठी से आठवीं तक के शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन करना चाहते हैं.

एनसीटीई ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि  एनआईओएस से 18 महीने का कोर्स करने वाले शिक्षक पहले से स्कूल में पढ़ा रहे थे, ऐसे में उन्हें दो साल के डीएलएड कोर्स की मान्यता दी जाती है. 

आपको बता दें कि 2 लाख 63 हजार 16 सो डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन धारी शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी थी. पटना हाईकोर्ट ने 18 महीना के डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षकों को भी शिक्षक नियोजन में शामिल करने का  आदेश दिया है. साथ ही तीस दिनों के अंदर आवेदन ले उन्हें भी नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने का भी आदेश दिया था.


Suggested News