बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायत चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित करने को लेकर डीएम को मिला प्रशस्ति पत्र, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की तारीफ

पंचायत चुनाव में नया कीर्तिमान स्थापित करने को लेकर डीएम को मिला प्रशस्ति पत्र, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की तारीफ

MOTIHARI : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक को कोविड जैसे विकट परिस्थिति में  पंचायत चुनाव निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण ,पारदर्शी कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है ।राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक कुमार ने प्रशस्ति पत्र में पंचायत चुनाव  में कई नावचारो को अपनाकर निर्वाचन क्षेत्र में नया आयाम व कीर्तिमान स्थापित करने को लेकर सम्मानित किया गया है। कोविड जैसे विकट परिस्थिति में भी प्रथम बार ईवीएम से स्वत्रंत व निष्पक्ष चुनाव व मतगणना मोतिहारी में संपन्न हुआ था।

कोविड-19 एवं अन्य चुनौतियों के बावजूद स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं उत्तरदायित्वपूर्ण पंचायत आम निर्वाचन संपन्न कराने के उपलक्ष्य में माननीय राज्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार, डॉ दीपक प्रसाद के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- डीएम शीर्षत कपिल अशोक को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रशाति पत्र में लिखा है कि वर्ष 2021 कोविड 19 को लेकर अविस्मरणीय रहा। इस विकट परिस्थिति के बावजूद भी मोतिहारी डीएम द्वारा पंचायत आम चुनाव स्वत्रन्त्र ,निष्पक्ष,पारदर्शी व उतरदायिपूर्ण सम्पन्न कराया गया।

प्रथम बार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन का अनुप्रयोग, मतदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन व मतगणना में ओसीआर तकनीकी का प्रयोग किया गया।यह प्रयोग कोविड जैसे विकट परिस्थिति में कठिन व विषम परीक्षा की घड़ी थी। इस कठिन परीक्षा की घड़ी में भी पूरी ईमानदारी व लग्न के साथ टीम बनाकर निर्वाचन आयोग के सभी उत्तरदायित्व को निभागने में सफल रहने को लेकर बधाई दिया गया है ।

वही जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सादिक अख्तर द्वारा  राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त प्रशस्ति पत्र, जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया। साथ ही निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों ,कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने डीएम के सराहनीय कार्य को लेकर बधाई दिया है।


Suggested News