बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिवहर में आयुष्मान कार्ड बनाने में शिथिलता बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, कई पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया शो-कॉज नोटिस, वेतन किया बंद

शिवहर में आयुष्मान कार्ड बनाने में शिथिलता बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, कई पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया शो-कॉज नोटिस, वेतन किया बंद

SHEOHAR : जिलाधिकारी पंकज कुमार ने आयुष्मान कार्ड निर्माण मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया की शरीफनगर पंचायत के शशि भूषण सिंह एवं चन्दन कुमार के जनवितरण प्रणाली दुकान पर चल रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण स्थल से जिला से वरीय पदाधिकारी द्वारा जाँच के क्रम मे आशा कार्यकर्ता,सेविका एवं पंचायत सचिव अनुपस्थित पाए गए। 

जिला पदाधिकारी ने उक्त मामले मे संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला समन्वयक, वसुधा केंद्र एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी से सम्बंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं वेतन बंद करने का भी आदेश दिया है। 

साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(ICDS) एवं जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका से आयुषमान कार्ड निर्माण से अपेक्षित रूचि नहीं लेने के सम्बन्ध मे जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है। विदित हो की आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जिला प्रशासन, शिवहर पूरी तरह सजग है। लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर लगातार कार्यवाई की जा रही है।

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks