बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंगलवार: भूलकर भी ना करें हनुमान जी को नाराज़, बिगड़ जाएंगी सारे काम

मंगलवार: भूलकर भी ना करें हनुमान जी को नाराज़, बिगड़ जाएंगी सारे काम

मंगलवार को हनुमान जी का दिन कहा जाता है और इस दिन उनकी राधना करने से सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं. जिन लोगों की कुडंली में मंगल दोष होता हैउन लोगों को इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए कहा जाता है. लेकिन अगर हनुमान जी की पूजा अच्छे से नहीं की जाए और जाने अनजाने मे आपसे कोई भूल हो जायें तो आपके सभी बिगड़े काम रुक सकते हैं.

DO-NOT-DO-THESE-THINGS-ON-TUESDAY2.jpg

भूलकर भी न करे यह काम-

महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार मंगलवार के दिन दाढ़ी बनवाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करना असमय मृत्यु को बुलाना हैऔर मंगल भी हावी हो जाता है.

श्रृंगार का सामान न खरीदें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन श्रृंगार का सामान खरीदने से वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है.

मंगलवार को गलती से भी उड़द दाल का सेवन नहीं करना चाहिएइससे आपका शनि हावी हो जाता है जो कष्ट का कारण बनता जाता है.

मंगलवार के दिन नाखून काटना अशुभ माना जाता है. इस दिन ऐसा करने से आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मंगलवार को अपने भाई से लड़ाई कभी ना करेंमंगल को बड़े भाई वाला दिन माना जाता हैऔर आपका मंगल ख़राब होता है, जिससे दुर्घटना और कष्ट का सामना करना पड़ता है.

इस दिन मछली नहीं खानी चाहिए. इस दिन मछली खरीदने और खाने वाले व्यक्ति का पैसा पानी की तरह बह कर खत्म हो जाता है.

Suggested News