बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सफर के दौरान तबियत खराब होने पर अब नहीं होगी परेशानी, ट्रेन में मौजूद डॉक्टर करेंगे इलाज

सफर के दौरान तबियत खराब होने पर अब नहीं होगी परेशानी, ट्रेन में मौजूद डॉक्टर करेंगे इलाज

NEWS4NATION DESK : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सफर के दौरान उनकी तबियत खराब होने पर ट्रेन में मेडिकल की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर अब 88 लाइफ सेविंग डिवाइस, दवाएं और इंजेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है। जल्द ही रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी मेडिकल रूम बनाया जाएगा। ये सुविधाएं रेलवे परिसरों में आम तौर पर पाए जाने वाले फर्स्ट एड बॉक्स की जगह लेंगी। जिसका लाभ ट्रेन के हर यात्री को मिलेगा। 

DO-NOT-WORRY-NOW-WHEN-YOU-ARE-FEELING-BAD-DURING-THE-JOURNEY3.jpg

इन चिकित्सा सुविधाओं में प्रसव किट, ऑक्सीजन सिलेंडर, लैरिंगोस्कोप्स, कैथिटर, सिरिंज, गोलियां, स्पिलिंट्स, सभी प्रकार और आकार की पट्टियां, मरहम और ऑक्सीजन डीफिब्रिलैटर जैसी चीजें शामिल होंगी।

DO-NOT-WORRY-NOW-WHEN-YOU-ARE-FEELING-BAD-DURING-THE-JOURNEY5.jpg

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने ट्रेनों में यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा देखरेख उपलब्ध कराने के मुद्दे को देखने के लिए एम्स की एक समिति गठित की थी, जिसने अपनी रिपोर्ट में उन उपकरणों की सूची दी जो हमें उपलब्ध करानी हैं। हमने उसका पालन किया और यात्रियों को यह उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।

DO-NOT-WORRY-NOW-WHEN-YOU-ARE-FEELING-BAD-DURING-THE-JOURNEY4.jpg

उन्होंने कहा कि तीन-चार लाख रुपये की कीमत वाले ऑक्सीजन डीफिब्रिलैटर को छोड़कर अन्य सभी चिकित्सा आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से रेलवे द्वारा की जा रही है। बता दें कि किसी यात्री के अचानक बीमार होने की सूचना पर चिकित्सक उस ट्रेन, कोच या ईएमआर में मौजूद होंगे। स्टेशन पर यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।


Suggested News