बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में दो शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल, जान लीजिए छात्रों के लिए स्कूलों ने तैयार कर दिया है ये गाइडलाइन

पटना में दो शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल, जान लीजिए छात्रों के लिए स्कूलों ने तैयार कर दिया है ये गाइडलाइन

पटना : बिहार में अनलॉक 4 लागू होने के बाद अब 21 सितंबर से स्कूलों में छात्र मार्गदर्शन के लिए जा सकते हैं. इसको लेकर स्कूलों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके तहत एक दिन में 20 से ज्यादा छात्र नहीं बुलाए जाएंगे.

दो शिफ्ट में खुलेंगे स्कूल
ज्यादातर स्कूलों ने शेड्यूल को दो शिफ्ट में बांटा है. सुबह की शिफ्ट में नौवी और 10वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा जबकि शाम की शिफ्ट यानि 2 बजे के बाद 11वीं और 12वीं के छात्रों को बुलाया जाएगा. इसके साथ छात्रों को सेक्शनवाइज बुलाने की व्यवस्था की जा रही है.इसके साथ ही बच्चों के मार्गदर्शन के लिए स्कूल 50 फीसदी शिक्षकों को ही बुलाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक स्कूल खुलने के पहले चरण में केवल 9 से 12वीं तक के ही बच्चे शिक्षकों से मिल पाएंगे.

इसके साथ ही स्कूल कोरोना को देखते हुए कुछ निर्देश तैयार कर रहे हैं, जैसे-

1- एक छात्र सप्ताह में 1 ही बार स्कूल आएगा.
2- सैनेटाइजर और मास्क अनिवार्य होगा
3- स्कूल में तापमान की जांच होगी
4-जो सवाल पूछना है उसे नोटबुक पर लिखकर लाना होगा.
5- स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रों को आना होगा.

Suggested News