बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के 2 विधायकों का सरकारी आवास बदला गया, विधानसभा ने अलॉट किया नया आवास

बिहार के 2 विधायकों का सरकारी आवास बदला गया, विधानसभा ने अलॉट किया नया आवास

PATNA : बिहार में नए मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों को सरकारी आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहार विधानसभा सचिवालय ने अब तक 50% से अधिक विधायकों को सरकारी आवास मुहैया करा दिया है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दो बार से लेकर 9 बार तक चुनाव जीते वरिष्ठ विधायकों को आवास आवंटित कर दिया है। वहीं, महिला विधायकों को भी प्राथमिकता के आधार पर सरकारी आवास अलॉट किया जा रहा है।

इसी बीच विधानसभा सचिवालय ने 2 विधायकों का आवास बदला है। विधानसभा सचिवालय ने पूर्व के आदेश को विखंडित करते हुए नया अलॉटमेंट आदेश जारी किया है। पूर्व मंत्री और झंझारपुर से बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा को अब नया आवास अलॉट किया गया है। 

विधानसभा सचिवालय ने अब उन्हें आवास संख्या-9 मैगल्स रोड आवंटित किया है. इसके पहले इन्हें हार्डिंग रोड में 25 नंबर आवास दिया गया था। वहीं अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू को अब बी -46 बेली रोड पटना के बदले डी 1 प्लस D 2 न्यू पुनाइचाक का आवास मिला है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से अवर सचिव अभय शंकर राय ने आज यह आदेश जारी किया है।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 

Suggested News