बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

HIV संक्रमित शख्स भी 70 साल तक सामान्य जीवन जी सकता है-डॉ. दिवाकर तेजस्वी

HIV संक्रमित शख्स भी 70 साल तक सामान्य जीवन जी सकता है-डॉ. दिवाकर तेजस्वी

पटना- नीदरलैंड से अंतरराष्ट्रीय एड्स कॉन्फ्रेंस सम्मेलन में हिस्सा लेकर पटना लौटे डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि एड्स पर उच्चस्तरीय बैठक के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित अंतरराष्ट्रीय एड्स विशेषज्ञों की एकमत राय थी कि जिन एड्स रोगियों के रक्त में वायरस की संख्या undetectable रहती है उनसे किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को एड्स का संक्रमण होने की आशंका नहीं होती है.डॉ.दिवाकर तेजस्वी ने आगे बताया कि untransmittable होते है. इसलिए undetectable viral load वाले एड्स के रोगियो की शल्य चिकित्सा के दौरान भी चिकित्सकों को संक्रमण होने की आशंका नहीं होती है.
 
 

नीदरलैंड से पटना लौटने के बाद एक पीसी के दौरान डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि ऐसे चिकित्सक और अन्य पारा मेडिकल कर्मियों को एड्स रोगियों के उपचार में घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं.उन्होंने आगे बताया कि यदि 20 साल के किसी शख्स को एचआईवी का संक्रमण होता है तो वो चिकित्सक की देख रेख और दवाओं के निरंतर सेवन और जीनवशैली के द्वारा 50 से 70 साल तक सामान्य जीवन यापन कर सकता है. 

Suggested News