बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर निलंबित,स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन

सरकारी अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर निलंबित,स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन

PATNA: बिहार में स्वास्थ्य विभाग के कड़े रुख और कोरोना संकट काल में भी सरकारी डॉक्टरों के गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि डॉक्टर अस्पताल में उपस्थिति नहीं रहते हैं। स्वास्थय विभाग ने ड्यूटी से गायब रहने वाले एक डॉक्टर को निलंबित कर दिया है । इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है ।

आदेश में कहा गया है कि छपरा DM की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिन्हा  अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने की वजह से  अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं भी सामान्य अनुपस्थिति रहते हैं। कोविड-19  महामारी के समय ड्यूटी से अनुपस्थित रहना उनके कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता का परिचायक है। विकास आयुक्त के भ्रमण के दौरान भी 31 जनवरी 2019 को  ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे ।

इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग में निर्धारित की गई है.

Suggested News