बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शेखपुरा में झोला छाप डॉक्टर ने ली बच्ची की जान, गलत इंजेक्शन से हुई मौत

शेखपुरा में झोला छाप डॉक्टर ने ली बच्ची की जान, गलत इंजेक्शन से हुई मौत

शेखपुरा. झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना चेवाड़ा नगर पंचायत सदर बाजार की है और यह घटना उस समय घटी जब लोग होली पर्व की खुशियां मना रहने थे। तभी अचानक बच्ची की तबियत खराब हो गयी।

मामूली तबीयत बिगड़ने पर पास के ही एक डॉक्टर से इलाज कराने ले गये, जहां गलत सुई दिये जाने के बाद बच्ची की स्थिति बिगड़ गई। आनन फानन में उसे बाहर ले जाने के लिए झोला छाप डॉक्टर ने कहा, लेकिन लाखों खर्च करने के बाद भी बच्ची की जान नहीं बच सकी।

मृतक बच्ची नगर पंचायत के सदर बाजार कमला हलवाई के पुत्र कुणाल गुप्ता की तीन वर्षीय पुत्री अर्पिता कुमारी थी, जो परिवार के लिए होली पर्व को गमों का त्यौहार का नाम देकर चल बसी। मृतक के चाचा सतीश कुमार ने बताया कि बच्ची को मामूली बुखार लगा था, जिसे पास के ही डॉक्टर के पास ले गये थे, जहां बच्ची को सुई देते ही सिरियस हो गई तो उसे बाहर ले जाने को कहा, लेकिन बच्ची नहीं बच पायी। जिले में इस तरह की घटना लगातार हो रही है। बावजूद स्थानीय प्रशासन किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।


Suggested News