बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना इलाज में लगे प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों-कर्मियों को भी मिलेगा 50 लाख का बीमा

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना इलाज में लगे प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों-कर्मियों को भी मिलेगा 50 लाख का बीमा

Patna  : कोरोना मरीजों के इलाज में लगे बिहार के निजी अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बड़ी खबर है। कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे निजी अस्पाल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार 50 लाख का बीमा देगी।  

इस बात की जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 50 लाख रूपये बीमा का लाभ प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे डॉक्टरों और कोविड मरीजों का उपचार कर रहे अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को भी मिलेगा। 

इस योजना का लाभ उन प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ एवं उन कर्मियों को मिलेगा, जिनकी असामयिक मृत्यु कोविड मरीजों के उपचार के दौरान होगी।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद राज्य सरकार द्वारा कई निजी अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों को इलाज करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद राजधानी पटना समेत राज्य के कई प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Suggested News