बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अब कुत्ते भी पकड़ेंगे शराब, पढ़िए पूरी खबर

शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अब कुत्ते भी पकड़ेंगे शराब, पढ़िए पूरी खबर

Patna: राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी अभियान को हर तरह से सफल बनाने और इसकी तस्करी पर नकेल कसने के लिए अब प्रशिक्षित कुतों की मदद ली जाएगी। तेलंगाना से लगभग दो दर्जन से ऊपर कुतों को बिहार पुलिस ने मंगाया है। 

प्रत्येक कुत्ते की कीमत करीब तीन लाख बतायी जा रही है. इन कुत्तों को खासतौर से शराब को सूंघकर पता लगाने और पकड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. जमीन में शराब को गाड़ कर रखने पर भी ये इसका पता आसानी से लगा सकते हैं. सूंघते हुए किसी शराब की खेप के सही ठिकाने पर पहुंच कर इन्हें पकड़ने में भी इनकी महारत होगी. इन कुत्तों को खासतौर से तलाशी अभियान और सीमा पर चेकिंग के दौरान लगाया जायेगा. 

शराब का पता लगाने के लिए खासतौर से ट्रेंड किये गये ये सभी 20 कुत्ते लैब्राडोर प्रजाति के हैं. इस प्रजाति के कुत्तों में सूंघने की ताकत जबरदस्त होती है. सभी कुत्ते को 8 महीने की ट्रेनिंग दी गयी है. 30  हैंडलर पुलिसकर्मियो को भी ट्रेनिंग दी गयी है. अलग अलग जोन में होगी तैनाती।

Suggested News