बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसानों पर दोहरी मार, पहले बेमौसम बरसात ने किया फसल बर्बाद, अब लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रही उचित कीमत

किसानों पर दोहरी मार, पहले बेमौसम बरसात ने किया फसल बर्बाद, अब लॉकडाउन की वजह से नहीं मिल रही उचित कीमत

Nalanda : जिले में प्याज की खेती करने वाले किसानों में इनदिनों मायूसी व्याप्त है। जिले के प्याज की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि पहले तो हमलोग का बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गयीं थी और अब उसका सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। 

किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से खरीददार भी नहीं मिल रहे है और जो मिल भी रहें है वे इतनी कम कीमत दे रहे है कि उससे उनका लागत भी नहीं निकल पा रहा है। जिसकी वजह से वे फसल को खेत में छोड़ने को विवश है। 

इनलोगों का कहना है कि पहले राज्य के दूर दराज इलाके से भी यहां व्यापारी प्याज खरीदने आते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही बंद है। 

वहीं सरकार से भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से उनके सामने घोर संकट पैदा हो गया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News