बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस के सारे दावे को अपराधियों ने दिखाया ठेंगा, पटना में रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी की घर में घुसकर हत्या

पुलिस के सारे दावे को अपराधियों ने दिखाया ठेंगा, पटना में रिटायर्ड कमिश्नर और पत्नी की घर में घुसकर हत्या

पटना- पुलिस के आला अधिकारी पुलिस का इकबाल कायम करने की कवायद में जुटे हैं लेकिन बेखौफ अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पटना पुलिस को सुधारने में लगे हैं. लेकिन बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर पुलिस के खोखले दावों का दम निकाल रहे हैं. पटना में अपराधियों ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है. बुद्दा कॉलोनी के दुजरा में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी 75 वर्षीय साधना की हत्या कर दी और हर बार की तरह इस बार भी अपराधी वारदात को अंजाम देकर चलत बने. हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी 75 वर्षीय साधना की उनके घर में ही हत्या कर दी गई. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई.
 
 

घर में बिखरा पड़ा था सामान
 
पटना में डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में मौके पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.पड़ोसियो का कहना है कि पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था. एसएसपी मनु महाराज ने भी मौका-ए-वारदात का जायदा लिया. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि हत्या हुई है और इसकी जांच भी चल रही है.मौके पर फॉरेंसिक टीम भी सुरागों को खंगालने में लगी है. बताया जाता है कि बड़े से मकान में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर हरेन्द्र प्रसाद और उनकी पत्नी अकेली रहते थे. हरेन्द्र प्रसाद ने 2 शादी की दी. कंकड़बाग में भी उनका मकान है.उनकी एक बेटी ऑस्ट्रेलिया में जबकि एक बेटा दिल्ली   में डॉक्टर है. दूसरा बेटा पटना में ही कंकड़बाग में रहता है. कमिश्नर  के घर में उनकी  देख रेख और सेवा के लिये नौकरानी रहती थी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पटना के एसएसपी मनु महाराज ने पटनावासियो से कहा था कि डरने की जरूरत नहीं हैं लोग मेरे पास आए मैं वहां जाकर गोली के सामने खड़ा हो जाउंगा.


पटना से कुंदन शर्मा की रिपोर्ट...

Suggested News