मुजफ्फरपुर में ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे दर्जनों लोग, पुलिस ने कब्जे में लिया

MUZAFFARPUR : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है. हवाई जहाज, ट्रेन और गाड़ियों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों से अपील किया है की वे जहाँ कहीं भी हैं, वहीँ रहे. कोरोना वायरस को लेकर लोगों से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने को कहा गया है.
बिहार की बात करें तो कई इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है.
पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए कई लोगों को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है की मुजफ्फरपुर जिले की सीमा सील होने के बावजूद जिले से होकर कई लोग ट्रक में बैठकर जा रहे थे.
पूछने पर कब्जे में लिए गए लोगों ने बताया की वे छपरा से भागलपुर पैदल जा रहे थे. इसी बीच पुलिसवालों ने रेवाघाट के पास उनकी मेडिकल जांच कर एक ट्रक में चढ़ा दिया. हालाँकि पुलिस ने लोगों की एक नहीं सुनी और अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के पास कब्जे में ले लिया.
मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट