बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ड्राइविंग लाइसेंस अब आपके घर पहुंचेगा, सरकार ने दी मंजूरी

ड्राइविंग लाइसेंस अब आपके घर पहुंचेगा, सरकार ने दी मंजूरी

PATNA : ड्राइविंग लाइसेंस अब सीधे आपके घर पहुंचेगा सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। अब पासपोर्ट की तरह ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी डाक से घर भेजा जाएगा। 

4 माह के प्रयोग के बाद बिहार कैबिनेट ने इस पर मुहर लगा दी। इस व्यवस्था से फर्जी पता देखकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर रोक लगी है।

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया है कि आवेदकों के घर तक स्पीड पोस्ट से ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचाने की नई व्यवस्था से पता का वेरिफिकेशन हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के बाद  कोई भी व्यक्ति गलत पते पर लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा 

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अब तक भारी फर्जीवाड़ा होते आया है। गलत पते पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया जाता है और उसका गलत उपयोग किया जाता है। सरकार के इस प्रयास से अब संभावना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी या फिर कमी आएगी।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News