बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी में औषधि विभाग की कार्रवाई जारी, हजारों रूपये की दवाएं जब्त

PATNA : राजधानी पटना के दवा मंडी में लगातार बिहार औषधि निरीक्षकों की कार्रवाई जारी है। दरअसल औषधि विभाग को पटना के गोविंद मित्रा रोड में चार दवा दुकानों के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसके बाद लगातार तीन दुकानों मे औषधि विभाग द्वारा कार्रवाई बीते दिन की गई।
वही एक बार फिर विभाग की टीम ने सूचना के आलोक में पटना के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड के एस डी भगत लेन स्थित जय इंटर प्राइजेज में जांच की। इस दौरान ड्रग्स विभाग की टीम ने बताया कि जीएम रोड के जय इंटरप्राइजेज में छापेमारी की और बिल उपलब्ध नहीं कराने पर 26 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अधिकारियों ने इस दौरान जहां 70 हजार की दवाओ को जप्त किया। वहीं 3 प्रकार दवाओं का सैम्पल भी लिया।
बता दें कि पिछले 2 दिनों से जीएम रोड में अबतक 3 दुकानों में छापेमारी हो चुकी है। जिसमें दवाओँ के रख रखाव में भारी कोताही बरती जा रही थी। फिलहाल जब्त दवाओँ को जांच के लिए विभाग ने लैब भेजा है। विभाग की इस कार्रवाई से दवा मंडी में हड़कंप मच गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट