बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

DSSSB Recruitment alert 2020 : PGT और काउंसलर पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

DSSSB Recruitment alert 2020 : PGT और काउंसलर पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

NEWS4NATION DESK : दिल्ली सबऑर्डनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने नोटीफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने पीजीटी और काउंसलर पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. डीएसएसबी दोनो पदों के लिए कुल 710 सीटों पर भर्ती करेगा. आवेदन करने के लिये उम्‍मीदवारों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा. 

हालांकि आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है. यह 14 जनवरी 2020 से शुरू होगी. उम्‍मीदवार 13 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे. 

बता दें कि इन पदों केलिए उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें. किसी भी दुसरे मोड से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

DSSSB PGT & Counselor posts: महत्‍वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 14 जनवरी 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 13 फरवरी 2020

पदों का विवरण
 PGT: 394एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर(EVGC): 316
 
 शैक्षणिक योग्‍यता

PGT:उम्‍मीदवार ने संबंधित विषय में हायर सेकेंडरी, डिप्‍लोमा/डिग्री, PG, Ph.D/ B.Ed/ B.T किया हो.
 
 एजुकेशनल और वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर (EVGC):उम्‍मीदवार ने साइकोलॉजी में डिप्‍लोमा या PG किया हो.
 
 उम्र सीमा
 PGT:आवेदक की उम्र 36 वर्ष या इससे कम हो. 


 EVGC: 30 साल से कम उम्र के अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

शुल्क

जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रूपये लगेगें. महिला SC\ST \ PWD और पूर्व सैनिक नि : शुल्क आवेदन कर सकतें हैं. 

सौम्या प्रियदर्शी की रिपोर्ट


Suggested News