बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिड-डे-मिल खाने से स्कूल के दर्जन भर बच्चे बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मिड-डे-मिल खाने से स्कूल के दर्जन भर बच्चे बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

LAKHISARAI : प्रदेश में एकबार फिर मिड डे मील खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला लखीसराय जिले के सिकंदरा की है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महरथ में मिड-डे-मिल खाने के बाद बाद स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बच्चों में उल्टी की शिकायत आने के बाद उन्हें आनन-फानन मे जमुई के सिकंदरा स्थित सरकारी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं तीन से चार बच्चों की स्थिति काफी खराब होने के कारण निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों ने बच्चों के तबीयत खराब होने की वजह फुड प्वाईजनिंग बताया है। आशंका जताई जा रही है खाने में छिपकली गिरने से बच्चों की तबियत खराब हुई है। फिलहाल इलाज के बाद दो-तीन बच्चों को छोड़कर बाकी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 

Suggested News