पटना पुलिस की तत्परता से घटना के तुरंत बाद दबोचा गया चेन झपटमार, महिला को बनाया था शिकार

पटना पुलिस की तत्परता से घटना के तुरंत बाद दबोचा गया चेन झपटमार, महिला को बनाया था शिकार

पटना. चेन झपटमारी की एक घटना में शुक्रवार को पटना पुलिस ने त्वरित सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही महिला के गले से छिनी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है. मामला शुक्रवार सुबह का है जब मॉर्निंग वॉक करने गई महिला के गले से चेन झपटकर आरोपित फरार हो गया. 

पीड़ित महिला माधवी के पति पीसी चंद्रण पटना के महावीर मंदिर में प्रबंधक हैं. घटना के तुरंत बाद महिला ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित की तलाश शुरू की और कुछ ही समय के बाद उसकी पहचान कर धर दबोचा. साथ ही झपटमार के पास से सोने की चेन भी बरामद की. 

पुलिस के अनुसार महिला सुबह में अदालतगंज तालाब के पास से गुजर रही थी. उसी दौरान एक शख्स आया और उसने अचानक से झपट्टा मारा. महिला के गले से चेन छीनकर वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने आनन फानन में झपटमार की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Find Us on Facebook

Trending News