बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में 15 जून से खुल रहे स्कूल, भीषण गर्मी की वजह से स्कूल संचालन को लेकर DEO ने जारी किया ये आदेश.....

पटना में 15 जून से खुल रहे स्कूल, भीषण गर्मी की वजह से स्कूल संचालन को लेकर DEO ने जारी किया ये आदेश.....

PATNA: पटना के सरकारी स्कूल 15 जून से खुल रहे हैं. गर्मी की छुट्टी के बाद शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को बुधवार से खोलने का निर्णय लिया है . हालांकि पटना में अभी भीषण गर्मी है. इस वजह से पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय को 15- 30 जून तक सुबह की पाली में संचालित करने का आदेश दिया है.

DEO ने जारी की टाइमिंग

पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश के बाद प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक बुधवार 15 जून से खुल रहे हैं. जिले में अधिक तापमान व भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में सभी विद्यालय 15 जून से 30 जून तक सुबह के 6:30 से 10:45 तक संचालित किए जाएंगे. पटना के डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन छुट्टी के बाद यानि 10.45 बजे होगा।


Suggested News