बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में दुकान बंद कराने गयी पुलिस से नोंक झोंक, दुकानदार ने पिटाई का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर में दुकान बंद कराने गयी पुलिस से नोंक झोंक, दुकानदार ने पिटाई का लगाया आरोप

MUZAFFARPUR : बिहार में पुलिस टीम पर हमले की वारदात बदस्तूर जारी है. पुलिस लोगों को समझाने की बजाय उन पर लाठियां चला दे रही हैं. जिसके कारण उनपर भी हमला किया जा रहा है. बताते चलें की बीती सोमवार को भी पटना जिले के परसा थाने की पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया था.

ताजा मामला मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाने के कटहीपुल की है. जहां दुकानों को एक दिन बीच खोलने और बंद करवाने गई पुलिस टीम और दुकानदार के बीच नोकझोंक हो गई. बताया जा रहा है की दुकानदार ने किसी ग्राहक को सामान देने के लिए थोडी़ देर के लिए कपडे़ की दुकान खोली थी. जिसको देखकर पुलिस ने उनपर लाठी चला दिया. दुकानदार ने आरोप लगाया है की पुलिस ने उनपर लाठी चला दिया. जिसके बाद उसकी नोकझोंक पुलिस के साथ होने लगी. 

इन दिनों लगातार ऐसी घटना सामने आ रही है. जिसमें पुलिस पर मारने का आरोप लगाया जा रहा है. जिसका दुष्परिणाम पुलिस टीम को भी मार खाकर भुगतना पड़ रहा है. हालांकि मामले को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुला कर मामले को शांत करवाया गया.

मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट

Suggested News