BHAGALPUR : नाथनगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित कुशवाहा खाद-बीज भंडार दुकान पर गुरुवार दोपहर एक बदमाश ने दहशत फैलाने के मकसद से दुकानदार पर गोलीबारी कर दी. हालांकि इस घटना में दुकानदार बलवीर कुमार बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना पर दो थानों की पुलिस के साथ नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इस दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें गोलीबारी करने वाले बदमाश की तस्वीर साफ तौर पर दिखाई दे रही है. बदमाश द्वारा चलाई गई गोली दुकान में दीवाल पर लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फ़रार हो गया.
प्रत्यदर्शियों के अनुसार बदमाश के एक हाथ मे कट्टा और दूसरे हाथ में बम था. पीड़ित दुकानदार के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. नाथनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. बदमाश की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. वहीँ इस घटना के बाद इलाके के कारोबारियों के बीच दहशत का माहौल है.
भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट