मुजफ्फरपुर में बाइक लूट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कम्प

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान एक युवक को गोली मार दी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जिसके बाद आनन फानन में घायल युवक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी में भर्ती कराया गया है। जहाँ गंभीर स्थिति में युवक का ईलाज चल रहा है।
बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप की है। जहाँ अपराधियो ने सासाराम के रहने वाले ट्रैक्टर अटैचमेंट के कर्मचारी उज्ज्वल कुमार चौबे को बाइक लूट के दौरान गोली मार दी।
इस घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद घायल युवक को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ गंभीर स्थिति में युवक का ईलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट