बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चंद्र ग्रहण के दौरान दान करें यह चीज, सारे कष्ट होंगे दूर

चंद्र ग्रहण के दौरान दान करें यह चीज, सारे कष्ट होंगे दूर

चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान-दान करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. ऐसा मानना है कि ग्रहण के दौरान स्नान करके दान करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. ग्रहण के दौरान लोग दो तरह के स्नान करते हैं. एक तो ग्रहण के दौरान और दूसरा ग्रहण खत्म होने के दौरान। दोनों समय लोग स्नान करने के बाद दान करते हैं. 

यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि निश्चित समस्या के निदान के लिए निश्चित चीज दान करना चाहिए.... 
 
DURING-CHANADRA-GRAHAN-WHAT-SHOULD-GIVEN-FOR-WELL-BEING5.jpg
1.यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको रसभरी मिठाईयां दान करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. 


DURING-CHANADRA-GRAHAN-WHAT-SHOULD-GIVEN-FOR-WELL-BEING2.jpg
2. लंबे समय से संपत्ति विवाद में फंसे लोगों को तिल से बनी मिठाईयां दान करनी चाहिए.

DURING-CHANADRA-GRAHAN-WHAT-SHOULD-GIVEN-FOR-WELL-BEING4.jpg
3. समाज में अपना सम्मान बढ़ाना चाहते हैं तो सूखी मिठाइयां दान करनी चाहिए, इससे समाज में प्रतिष्ठा बनी रहती है. 

DURING-CHANADRA-GRAHAN-WHAT-SHOULD-GIVEN-FOR-WELL-BEING6.jpg
4. बीमार व्‍यक्ति को कांसे के कटोरे में घी भरकर, उसमें एक चांदी का टुकड़ा डालकर और उसमें अपनी छाया देखकर दान करने से लाभ जरूर होता है. 

DURING-CHANADRA-GRAHAN-WHAT-SHOULD-GIVEN-FOR-WELL-BEING3.jpg
5. संकट से मुक्ति पाने के लिए चंद्र ग्रहण के अगली सुबह चीटिंयों और मछलियों को भोजन देना चाहिए. 

Suggested News