बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लक्ष्मी पूजा के दौरान आपस में ही हो गई मारपीट, दूसरे धर्म के युवकों ने गणेश प्रतिमा से की तोड़फोड़, पूरे इलाके में तनाव

लक्ष्मी पूजा के दौरान आपस में ही हो गई मारपीट, दूसरे धर्म के युवकों ने गणेश प्रतिमा से की तोड़फोड़, पूरे इलाके में तनाव

HAJIPUR : हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के किचनी गांव में में लक्ष्मी पूजा पंडाल में, JD  पर डांस को लेकर हुआ भारी बवाल, पूजा पंडाल के अंदर जमकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,  पूजा पंडाल के अंदर दूसरे धर्म के दो  युवकों ने उत्पात  मचाते हुए मूर्ति के साथ  तोड़फोड़  की और गणेश जी की मूर्ति को पंडाल से बाहर फेंक दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है।  मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटे हैं,  पुलिस की तैनाती कर दी गई है, मूर्ति को विसर्जन के लिए भेज दिया गया है

 दरअसल, हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के   किचनी गांव में दिवाली के दिन से माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा  के साथ 6 दिनों का पूजा अर्चना चल रही थी  ....  इसी बीच आज देर रात डीजे पर लोग डांस कर रहे थे, डांस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई , जिसमें पंचायत के मुखिया  के करीबी को पूजा कर रहे लोगों ने पिटाई कर दी, जिसके बाद  पंचायत के मुखिया के देवर  दबंगई दिखाते हुए 5,6 के संख्या में  लाठी-डडे और हथियार से लैस होकर पहुंचे, साथ में 2 मुस्लिम युवक को भी लाएं जिसमें एक मुस्लिम युवक पंचायत के ही मुखिया के ड्राइवर है,  दोनों मुस्लिम युवक ने पूजा पंडाल के अंदर उत्पात मचाया और गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति  के साथ तोड़फोड़ किया, और उलट-पुलट दिया,

 इतना ही नहीं पूजा पंडाल से गणेश जी की प्रतिमा को उठाकर सड़कों पर फेंक दिया  है। मारपीट के बाद मुस्लिम युवक के द्वारा गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा को तोड़ने और फेंकने के बाद पूरे गांव के लोग एक साथ इकट्ठे हो गए,  घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है,  

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना के पुलिस ने, पूरे मामले को शांत कराने में जुटे हुए हैं, गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है, दोनों पक्षों का माहौल शांत करा लिया गया है, और टूटी हुई मूर्ति को विसर्जन कराने के लिए, देर रात में ही भेज दी गई है,  इस मामले पर स्थानीय थाना देसरी के एसएचओ ने बताया कि, आपसी विवाद में पंडाल के अंदर मारपीट हुई है जिसमें मूर्ति गिर गया है, कई लोग घायल हुए हैं फिलहाल अब शांति का माहौल है, मूर्ति विसर्जन के लिए भेज दिया गया है, मुस्लिम युवक द्वारा मूर्ति में तोड़फोड़ करने को लेकर पुलिस मामले को लेकर पूरे घटनाक्रम को आपसी  विवाद बता रहे हैं ,  थाना अध्यक्ष ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हुई है आवेदन मिलते ही f.i.r. कर कार्रवाई करेंगे

 लेकिन जिस तरीके से तस्वीरें सामने आई है , जो मिट्टी के बने गणेश जी का प्रतिमा को पंडाल से बाहर फेंक दिया गया है , और पंडाल के अंदर लक्ष्मी जी की प्रतिमा टूट गई है, और दोनों मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि भगवान के प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ किया गया है और प्रतिमा को फेंक दिया गया,  गांव का स्थानीय श्रद्धालु महिला और कई लोगों ने कहा कि, गांव के मुखिया के परिवार वालों ने अपने समर्थक  के साथ लेकर आए हैं और साथ में दो मुस्लिम को लाए हैं जिन्होंने मूर्ति के साथ  तोड़फोड़ किया है और उठाकर फेंक दिया है, और हम लोगों के साथ मारपीट किया है

Suggested News