बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क निर्माण के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

सड़क निर्माण के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बड़ी सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसका खामियाजा एक युवक को अपनी जान गंवा कर भुगतनी पड़ी. 

दरअसल सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा एनएच 31 पर फोरलेन का काम चल रहा था. लेकिन बिना सुरक्षा मानक के काम करने के दौरान एक युवक की 11000 वोल्ट तार के सम्पर्क में आने से युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामला लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर ढाला के पास की है. 

मृतक की पहचान धबौली के वार्ड नम्बर 1 निवासी मुखो तांती के 23 वर्षीय पुत्र विजय कुमार तांती के रूप में की गयी है. घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि एनएच 31 पर फोरलेन का काम चल रहा था. तभी काम करने के दौरान अचानक युवक का सम्पर्क 11000 वोल्ट के तार के साथ हो गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. 

घटना के बाद परिजनों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लाखो ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि बड़ी कम्पनी से इस तरह की बड़ी लापरवाही कैसे हो गयी.

बेगूसराय से कृष्णा की रिपोर्ट

Suggested News