बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीवान में खाना बनाने के दौरान घर में लगी भीषण आग, नगद समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

सीवान में खाना बनाने के दौरान घर में लगी भीषण आग, नगद समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर हुई राख

SIWAN : सीवान के हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर में भीषण आग लग जाने से लाखों की संपत्ति की नुकसान हुआ हैं। आपको बताते चले कि गुरुजवा निवासी नुरेन, हसनैन, मैनुद्दीन व  नईमुद्दीन उर्फ छोटे के घर में शुक्रवार की हुई अगलगी में दस हजार नगद समेत लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। 

बताया जा रहा हैं कि शाम को इफ्तार को लेकर घर में महिलाएं पकवान बना रही थी। तभी झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गयी। अगलगी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चला कर आग पर किसी तरह काबू पाया। 

इस अगलगी में दस हजार नगद, तीन बकरी, 10 क्विंटल चावल, 5 क्विंटल गेहूं, कपड़ा, खटिया, चौकी व नईमुद्दीन के फार्च्यून व कस्मैटिक दुकान का सामान जल कर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के सअनि हरिशंकर राय घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। वही मुखिया सह समाजसेवी मूर्शीद खान ने प्रशासन से मुआबजे की मांग की है।

सीवान से विजय की रिपोर्ट 

Suggested News