बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में मिली इतने किलो की मछली! लोग हो गए अचंभित

किशनगंज में मिली इतने किलो की मछली! लोग हो गए अचंभित

KISHNGANJ: गाँव और शहरों में बिकती छोटी मछलियाँ आप में से हर किसी ने देखा है. लेकिन मछली बहुत बड़ी हो तो इसे देखने का हर किसी को मन करता है. किशनगंज के कनकई नदी में गर्मी की वजह से पानी कम हो गया है. पानी कम होने से इस नदी में बहाव थोडा अधिक हो जाता है. 

बहाव के साथ इस नदी में भारी मात्रा में मछलियाँ भी आती हैं. पानी का जलस्तर कम होने से मछली मारना भी लोगों के लिए आसान होता है. आज लोग इस नदी में निशनिद्रा गाँव के समीप मछली पकड़ रहे थे. 

इसी दौरान एक व्यक्ति को बहूत बड़ी मछली नजर आई. तत्काल उसने उस मछली को पकड़ लिया. जब उसका वजन किया गया तो मछली का वजन करीब तीस किलो था. इस मछली को देखने के लिए आस पास के लोगो की भीड़ जमा होने लगी. वहाँ लोगों की भीड़ उमड़ गयी. 

लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कनकई नदी में इतनी बड़ी मछली पकड़ी गयी है. लोगों ने कहा की इसे बघार मछली के रूप में जाना जाता है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News