पटना में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल, भारी पुलिस बल की मदद से हटाया गया

पटना. राजधानी पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर बवाल हुआ। इस दौरान अतिक्रमणकारी द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने की भी सूचना मिल रही है। वहीं बिगड़ते मामले को देखते हुए पुलिस ने वाटर कैनन व वज्र वाहन को मौके पर बुलाया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर इलाके का तनावपूर्ण माहौल है।
एक मकान को तोडने के दौरान रविवार को जमकर हंगामा हुआ। मामला करबिगहिया का है। यहां नगर निगम की टीम एक मकान को तोड़ने पहुंची थी। गौरतलब है कि इलाके में सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। नापी के दौरान एक मकान सरकारी जमीन में पाया गया। इसी मकान के कुछ हिस्से को नगर निगम की टीम तोड़ने पहुंची थी।
मकान मालिक की ओर से इसका विरोध किया गया। सूत्रों की माने तो इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी की गई। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और जेसीबी की मदद से मकान के एक हिस्से को तोड़ा गया है।