JAMUI : जमुई पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोरे में रखी दवाइयां और लगभग 24 लाख रूपए कैश बरामद की है। पुलिस ने ऑटो पर रखे एक अन्य बोरे के अंदर से एक बक्शे से लगभग 24 लाख रुपए जब्त किए है। सूत्रों की माने तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली की झारखंड से बिहार के रास्ते कुछ अवैध संदेहास्पद दवाइयाँ लाई जा रही है।
सूचना मिलने के बाद जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ चकाई की ओर से आने वाले सभी वाहनों का चेकिंग करना शुरू किया। चेकिंग के दौरान एक ऑटो पर तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने संदेह पर ऑटो की जांच की। जांचोपरांत ऑटो पर प्लास्टिक के बोरे में बंद सामान मिला। टेम्पु सवार तीनों लोगों से पूछताछ की जाने लगी, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस ने प्लास्टिक के बोरें की जांच की तो काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां पाई गई।
पुलिस ने एक अन्य प्लास्टिक के बोरे की जांच की तो अंदर एक टीन के बक्से में काफी मात्रा में कैश रुपए बरामद हुई। पूरे मामले को लेकर मुख्यालय डीएसपी आफताब अहमद ने बताया कि जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को सूचना मिली थी की चकाई की ओर से एक वाहन आ रही है। जिसमें तीन व्यक्ति हैं जो झारखंड से बिहार की ओर कुछ संदेहास्पद प्रतिबंधित दवाइयां ला रहे हैं। सूचना पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। झारखंड से चकाई की ओर आने वाले सभी वाहनों का जांच किया गया। वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से तीन व्यक्ति को पकड़ा गया और जांच की गई तो प्लास्टिक के बोरे में काफी मात्रा में दवाइयां और 23 लाख 67 हजार नगद बरामद किए गए।
ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सभी दवाइयां की जांच कराई जा रही है। आयकर विभाग के पदाधिकारी को भी बुलाकर जांच की जा रही है कि उनके पास इतना पैसा कहा से आया। फिलहाल जमुई पुलिस सभी बिंदुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का पूर्ण खुलासा जमुई पुलिस द्वारा किया जाएगा।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट